प्रधानमंत्री की सुरक्षा चूक मामले में स्मृति ईरानी बोलीं- कांग्रेस के ख़ूनी इरादे नाकाम रहे

feature-top

पंजाब के फ़िरोजपुर में पीएम मोदी आज रैली करने वाले थे लेकिन गृह मंत्रालय का कहना है कि सुरक्षा में चूक के कारण प्रधानमंत्री रैली में नहीं पहुँच पाए और वापस आना पड़ा. बीजेपी का कहना है कि यह प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ साज़िश थी.

पूरे मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर पंजाब की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है.

इस प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी भी थे. स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, ''बैर मोदी से है लेकिन देश के प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ साज़िश का समर्थन देश नहीं देगा. भारत के इतिहास में आज पंजाब की पुण्य भूमि पर कांग्रेस के ख़ूनी इरादे नाकाम रहे. जो लोग कांग्रेस में प्रधानमंत्री जी से घृणा करते हैं, वो आज उनकी सुरक्षा को नाकाम करने के लिए प्रयासरत थे.''

प्रेस कॉन्फ़्रेंस में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ''आज एक ऐसी घटना हुई है, जो भारत के इतिहास में अभूतपूर्व है. आतंकवाद के दौर में और आतंकवाद से प्रभावित क्षेत्रों में भी इस प्रकार की सुरक्षा की चूक नहीं हुई, जैसी आज प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा के साथ हुई.''


feature-top