ओमिक्रॉन वेरिएंट से हुई देश में पहली मौत: लव अग्रवाल

feature-top

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ओमिक्रॉन वेरिएंट से पहली मौत की पुष्टि की है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि राजस्थान के उदयपुर में ओमिक्रॉन संक्रमित एक वृद्ध की मौत हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के अनुसार, जिनकी मौत हुई वो मरीज़ डायबिटीज़ और दूसरी घातक बीमारियों से जूझ रहे थे.

देश में ओमिक्रॉन का सबसे पहला मामला 12 दिसंबर को केरल में सामने आया था. इससे पहले 24 नवंबर को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया था कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का नया वेरिएंट सामने आया है, जिसे ओमिक्रॉन नाम दिया गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दुनिया में अब तक ओमिक्रॉन से कुल 108 लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय ने ओमिक्रॉन के तेज़ी से फैलाव को चिंता का कारण बताया है.

 


feature-top