अपडेटः अंबेडकर अस्पताल में कोरोना की तीसरी लहर में पहली मौत

feature-top
छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में 2400 नए कोरोना मरीज मिले हैं। अकेले रायपुर से 752 केस सामने आए हैं। एक की मौत भी हुई है। अंबेडकर अस्पताल में कोरोना की तीसरी लहर में पहली मौत है। दुर्ग कलेक्टर ने शुक्रवार से जिले की सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं। वहीं किसी आयोजन में 200 से ज्यादा लोगों के शामिल होने के लिए पहले अनुमति लेनी जरूरी होगी। कांकेर में 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। जिसमें अलग अलग कैंपों के 9 जवानों के अलावा अंतागढ़ में पदस्थ एक डॉक्टर व केवटी का एक शिक्षक शामिल है। इधर, रायपुर AIIMS में 6 सीनियर और 34 इंटर्न डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले है। वहीं कोरबा रेलवे स्टेशन पर 3 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। इनमें 2 रेलवे कर्मचारी और एक यात्री शामिल हैं।
feature-top