श्रीलंका ने चीनी कंपनी को 498 करोड़ देकर सुलझाया 'ज़हरीली खाद' वाला विवाद

feature-top

श्रीलंका के एक सरकारी स्वामित्व वाले बैंक ने शुक्रवार को चीनी कंपनी के साथ जारी एक लंबे विवाद को सुलझाने के लिए 498 करोड़ रुपये से ज़्यादा राशि का भुगतान किया है.

बता दें कि चीनी कंपनी क़िंगदाओ सीविन बायोटेक ने श्रीलंका को जैविक खाद का एक शिपमेंट भेजा था जिसे ख़राब पाए जाने पर श्रीलंका ने स्वीकार करने से इनकार कर दिया था.

कोलंबो के कमर्शियल हाई कोर्ट द्वारा किंगदाओ सीविन बायोटेक को भुगतान करने पर लगाई गई रोक हटाए जाने के बाद ये जानकारी सामने आई है.

चीनी कंपनी और श्रीलंकन सरकार के बीच समझौता होने के बाद कोर्ट ने अपने फैसले को भंग कर दिया है.

इससे पहले श्रीलंकन सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी सीलोन फर्टिलाइज़र ने इस भुगतान को रोकने के लिए हाई कोर्ट की मदद ली थी.

इस आदेश के चलते पीपुल्स बैंक ऑफ़ श्रीलंका ने चीनी कंपनी के पक्ष में जारी लेटर ऑफ़ क्रेडिट के तहत भुगतान करने में असमर्थता जताई थी.

श्रीलंकन अधिकारियों ने बताया है कि चीन की ओर से भारी दबाव के बाद श्रीलंकन सरकार भुगतान करने के लिए राज़ी हो गयी है लेकिन उसने ज़हरीली ख़ाद का शिपमेंट स्वीकार करने से इनकार कर दिया है.

बता दें कि बीते साल नवंबर में भुगतान नहीं होने के बाद चीनी दूतावास ने पीपुल्स बैंक ऑफ़ श्रीलंका को काली सूची में डाल दिया था.

 


feature-top