पंजाब: चुनाव आयोग ने सोनू सूद को स्टेट आइकन पद से हटाया

feature-top

भारतीय चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को पंजाब के स्टेट आइकन पद से हटा दिया है. पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस फ़ैसले की जानकारी दी है.

पंजाब में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

और अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद सच्चर मोगा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रही हैं.

हालांकि, उन्होंने अब तक ये स्पष्ट नहीं किया है कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी. 

लेकिन सोनू सूद पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ एक मंच पर नज़र आए थे. इसके बाद से सोनू सूद के राजनीति में जाने और आम आदमी पार्टी के क़रीब जाने के कयास लगाए जा रहे हैं.

हालांकि, सोनू सूद और अरविंद केजरीवाल ने बीती अगस्त में हुए इस कार्यक्रम को ग़ैर-राजनीतिक बताया था.

दिल्ली सरकार ने इसी कार्यक्रम में सोनू सूद को अपने एक कार्यक्रम 'देश के मेंटोर' का ब्रांड एंबेसडर बनाया था.

अरविंद केजरीवाल से लेकर शरद पवार तक सोनू सूद पिछले कुछ दिनों में कई राजनीतिक हस्तियों से मिल चुके हैं.


feature-top