पांच राज्यों में चुनाव के ऐलान से पहले बड़ा फैसला, चुनाव आयोग ने कैंडिडेट्स के खर्च की सीमा

feature-top
देश के पांच राज्यों में अगले दो महीनों के दौरान होने वाले विधानसभा चुनावों के ऐलान से पहले एक बड़ा फैसला हुआ है। भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने शुक्रवार को चुनाव के दौरान कैंपेनिंग के लिए कैंडिडेट्स के खर्च की सीमा बढ़ा दी है। अब लोकसभा चुनाव के दौरान कैंडिडेट्स अपने पार्लियामेंट्री एरिया में साल 2014 में तय किए गए 70 लाख रुपए के बजाए 95 लाख रुपए और 54 लाख रुपए के बजाए 75 लाख रुपए खर्च कर पाएंगे। इसी तरह विधानसभा चुनाव के दौरान भी 28 लाख रुपए की जगह 40 लाख रुपए और 20 लाख रुपए की बजाए 28 लाख रुपए खर्च कर पाएंगे। आयोग ने यह खर्च सीमा अपनी एक कमेटी की सिफारिशों के आधार पर बढ़ाई है।
feature-top