दिल्ली में कोरोना के 20 हज़ार से ज़्यादा नए मामले

feature-top

दिल्ली में कोरोना संक्रमण बेलगाम सा हो गया है. हालत यह हो गई है कि राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान, 20 हज़ार से अधिक (20,181) नए मामले सामने आए हैं.

हालांकि राहत की बात ये है कि राज्य में 24 घंटों के दौरान मरने वालों की संख्या अभी भी दहाई में बनी हुई है. इससे पहले के तीन दिनों में भी केवल 9, 6 और 8 लोगों की जानें गई थीं.

ये जानकारी दिल्ली सरकार की ओर से शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में सामने आई है. इस तरह, पिछले तीन दिनों के भीतर दिल्ली में मामले दोगुना हो चुके हैं, जबकि चार दिनों में चार गुना.

वैसे इस बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में क़रीब 80 हज़ार टेस्ट किए गए हैं. इनमें से क़रीब 23 हज़ार लोगों ने रैपिड एंटीजन टेस्ट कराए.


feature-top