न्यूयॉर्क की एक इमारत में लगी आग, 9 बच्चों समेत 19 की मौत

feature-top

न्यूयॉर्क में एक अपार्टमेंट की बिल्डिंग में आग लगने से कम से कम 19 लोगों की मौत हुई है जिनमें 9 बच्चे भी शामिल हैं.

न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने बताया है कि इस घटना में 32 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से अधिक की हालत गंभीर बनी हुई है.

दमकल विभाग कमिश्नर डेनियल निग्रो ने बताया है कि 19 मंज़िला बिल्डिंग के हर तल पर उन्हें पीड़ित मिले. उन्होंने बताया कि इस घटना के दौरान अत्यधिक धुआं था.

बीते 30 सालों में न्यूयॉर्क में इस तरह की घटना के कारण यह सबसे ख़राब मौतों का आंकड़ा है.

अधिकारियों ने बताया कि रविवार को ब्रॉन्क्स अपार्टमेंट ब्लॉक में स्थानीय समयानुसार दिन में 11 बजे दूसरे और तीसरे तल पर आग लगी.

तक़रीबन 200 दमकल कर्मियों को आग बुझाने के लिए भेजा गया. अधिकारियों का मानना है कि इलेक्ट्रिक हीटर में ख़ामी के कारण यह आग लगनी शुरू हुई.

कमिश्नर निग्रो ने बताया कि आग दो तलों पर लगी थी लेकिन धुआं हर कहीं पर था.


feature-top