कर्नाटक में कांग्रेस के 33 नेताओं के ख़िलाफ़ FIR

feature-top

कर्नाटक में विपक्षी दल कांग्रेस के शीर्ष 33 नेताओं के ख़िलाफ़ ‘वॉक फ़ॉर वॉटर’ मार्च के दौरान नियमों के उल्लंघन, ग़ैर क़ानूनी रूप से जमा होने, मानव-जीवन और दूसरों की सुरक्षा को ख़तरे में डालने के आरोप में एफ़आईआर दर्ज की गयी है.

इस मार्च के दौरान कांग्रेस नेता, मेकेदातु पेयजल परियोजना को लागू करने की मांग कर रहे थे.

इन नेताओं के ख़िलाफ़ आईपीसी की विभिन्न धाराओं और महामारी रोग अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इस एफ़आईआर में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार, विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रह तुके सिद्दारम्मैया और वीरप्पा मोइली समेत कई बड़े नाम शामिल हैं.

164 किलोमीटर लंबी पदयात्रा के दूसरे दिन डीके शिवकुमार ने पत्रकारों से कहा कि सरकार का एकमात्र उद्देश्य इस पदयात्रा को रोकना है.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “जैसा की रामनगर के डिप्टी कमिश्नर कोविड पॉज़ीटिव हैं, तो एडिशमल डिप्टी कमिश्नर को मेरे पास इस निर्देश के साथ भेजा गया था कि मुझसे कोविड पॉज़ीटिव रिपोर्ट ली जाए.”

कांग्रेस के 'हमारा पानी, हमारा हक़' पदयात्रा शुरू करने के फ़ैसले ने सत्तारुढ़ बीजेपी और जनता दल सेक्युलर दोनों ही पार्टियों में हलचल बढ़ाने का काम किया है.


feature-top