कज़ाख़स्तान के हालात पर साफ़ किया भारत ने अपना स्डैंड, क्या कहा?

feature-top

भारत ने कहा है कि वह क़जाख़स्तान की स्थिति पर नज़र बनाए हुए है.

भारत की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि क़ज़ाखस्तान के मौजूदा घटनाक्रम पर भारत नज़दीकी नज़र रखे हुए है, साथ ही भारत यह उम्मीद करता है कि वहां जल्द से जल्द हालात सामान्य हो जाएं.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि अधिकारियों के साथ तालमेल के कारण क़ज़ाख़स्तान में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिली है.

विदेश मंत्रालय की ओर से हिंसा में मारे गए और पीड़ितों के प्रति संवेदना भी ज़ाहिर की गयी है.

अरिंदम बागची ने उम्मीद जताई कि कज़ाख़स्तान में हालात जल्द से जल्द बेहतर हों.

मध्य एशियाई देश कज़ाख़स्तान में गैस की क़ीमतें बढ़ाने के ख़िलाफ़ भारी प्रदर्शन हो रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हिंसा में अभी तक कम से कम 160 लोगों की मौत हो चुकी है.

भारतीय विदेश विभाग के प्रवक्ता बागची ने बताया कि क़ज़ख़स्तान में मौजूद भारतीयों को स्थानीय सुरक्षा निर्देशों का पालन करने को कहा गया है. साथ ही किसी भी सहायता की स्थिति में भारतीय दूतावास से तुरंत संपर्क करने की सलाह दी गयी है.


feature-top