बस्तर में भी संक्रमण का खतरा बढ़ा

feature-top
अभी तक बस्तर के अधिकांश जिलों में बहुत कम संक्रमण मिल रहा था। सोमवार को आए आंकड़ों में यहां भी खतरा बढ़ा हुआ दिखा है। सबसे अधिक 54 मरीज बस्तर जिले में सामने आए। कोण्डागांव में 12, दंतेवाड़ा में 29 और सुकमा जिले में 28 नए मरीजों का पता चला है। सोमवार को ही कांकेर में 38, नारायणपुर में 11 और बीजापुर जिले में 37 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बस्तर संभाग के जिलों में इस समय 594 एक्टिव केस हैं।
feature-top