उत्तर कोरिया का दावा- किम जोंग-उन की निगरानी में हुआ नए हाइपरसोनिक मिसाइल का टेस्ट

feature-top

उत्तर कोरिया ने कहा है कि देश के सुप्रीम लीडर किम जोंग-उन की निगरानी में देश ने एक और हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है.

मिसाइल का टेस्ट मंगलवार को किया गया और ये मिसाइल एक हज़ार किलोमीटर दूर 'सटीक' अपने लक्ष्य पर गिरी.

बताया जा रहा है कि उत्तर कोरिया ने तीसरी बार ऐसे मिसाइल का परीक्षण किया है जो बैलिस्टिक मिसाइल की तुलना में रडार की नज़र में आने में बच सकती है.

किम जोंग-उन के नए साल के मौक़े पर दिए भाषण के बाद एक ही सप्ताह के भीतर देश ने दो मिसाइल परीक्षण किए थे.

दक्षिण कोरिया और जापान का कहना है कि दोनों ने ही मंगलवार को किए गए उत्तर कोरिया के मिसाइल लॉन्च को डिटेक्ट किया है. ये मिसाइल उत्तर कोरिया की ज़मीन से समंदर की तरफ लॉन्च की गई थी.

 


feature-top