भारत में अमेरिकी राजदूत पद के लिए एरिक गार्सेटी नाम पर आज वोट करेगी US सीनेट कमेटी

feature-top

अमेरिकी सीनेट की फॉरेन रिलेशन कमेटी एरिक गार्सेटी को भारत में राजदूत नियुक्त करने के लिए आज वोट करेगी। व्हाइट हाउस की तरफ से एरिक गार्सेटी का भारत में राजदूत के लिए नामांकन 6 महीने पहले हुआ था। 22 सीनेटर्स की इस कमेटी की अध्यक्षता सीनेटर मेनेंडेज करेंगे। एर‍िक को बाइडेन के बेहद व‍िश्‍वासपात्र माना जाता हैं। वो फिलहाल लॉस एंजिलिस के मेयर हैं।

भारतीय राजदूत के रूप में नामांकन को लेकर ग्रेसेटी ने कहा- अगर मेरा नाम तय हो जाता है तो मैं एक आजाद और फ्री इंडो पैसिफिक रेंज में भारत के साथ एकजुट होकर द्विपक्षीय साझेदारी को आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा। एरिक गार्सेटी के अलावा आर्मिन ब्लोम की पाकिस्तान में, एमी गुटमैन की जर्मनी में और क्रिस्टोफर हिल की सर्बिया में नियुक्ती के लिए भी कमेटी वोट करेगी।


feature-top