मकर संक्रांति: एक करोड़ से ज्यादा लोग कल करेंगे सूर्य नमस्कार

feature-top

आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत आयुष मंत्रालय आगामी 14 जनवरी को वैश्विक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के लिए पूरी तरह से तैयार है।

मकर संक्रांति पर्व पर जापान से सूर्य नमस्कार सबसे पहले शुरू होगा और फिर यह भारत सहित दुनिया के अन्य देशों में भी सुबह सात बजे से शुरू होगा। पूरी दुनिया में एक करोड़ से ज्यादा लोग इस मुहिम में शामिल होने जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग सूर्य नमस्कार के लिए पंजीयन करा रहे हैं। इन लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।


feature-top