कोरोना अपडेटः देश में तीसरी लहर में पहली बार ढाई लाख नए संक्रमित मिले

feature-top

देश में बुधवार को कोरोना वायरस के333 लिहाज से भयावह दिन रहा। बुधवार को 2 लाख 45 हजार 525 नए कोरोना संक्रमित मिले, जो मंगलवार को मिले 1.93 लाख नए केस से 52 हजार ज्यादा रहा। एक बड़ी बात ये भी है कि देश में कुल एक्टिव केस यानी इलाज करा रहा मरीजों की संख्या 11 लाख के पार पहुंच गई है।

यह तीसरी लहर में 24 घंटे के दौरान 2 लाख से ज्यादा केस मिलने और कुल एक्टिव केस 10 लाख के पार पहुंचने का पहला मौका है। कुल एक्टिव केस ने 6 जनवरी को 1 लाख और 8 जनवरी को 5 लाख का आंकड़ा छुआ था। इस लिहाज से महज चार दिन में दोगुने से ज्यादा एक्टिव केस बढ़ गए हैं। अकेले बुधवार को ही 1 लाख 60 हजार 667 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। फिलहाल देश में 11.09 लाख कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है।


feature-top