कांग्रेस का टिकट मिलने पर उन्नाव रेप पीड़िता की माँ ने क्या कहा?

feature-top

आशा सिंह ने मीडीया से बातचीत में उन्नाव सदर विधानसभा सीट कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की पुष्टि की है.

कांग्रेस की ओर से उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने की जानकारी कब मिली? इस सवाल पर आशा सिंह ने मीडीया को बताया, "प्रियंका गांधी हमारी मदद कर रही हैं. उनके पीए ने हमें फोन करके पूछा कि आप चुनाव लड़ोगी तो हमने उन्हें जवाब में हां कह दिया."

बाद में उन्होंने ट्विटर पर बताया, "मेरे संघर्ष में और मेरी लड़ाई में मेरा साथ देने के लिये कांग्रेस पार्टी की आभारी हूँ. मुझे उन्नाव सदर से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित करने के लिये कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी का धन्यवाद."

उनकी बेटी और उन्नाव रेप पीड़िता ने मीडीया को बताया कि हम अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं और प्रियंका गांधी ने हमें उम्मीदवार बनाया है. मेरी मां शिक्षित नहीं हैं, इसलिए वे ज़्यादा बात नहीं कर पाएंगी.

जब मीडीया ने आशा सिंह की दूसरी बेटी से पूछा कि आप कांग्रेस पार्टी के संपर्क में कैसे आईं तो उनका कहना था कि हम पार्टी के सदस्य हैं. हम कांग्रेस कार्यालय में आते-जाते रहते हैं.

उन्होंने कहा, "प्रियंका गांधी ने हमें चुनाव लड़ने के लिए कहा. वे हमेशा से हमारी मदद करती रही हैं."

चुनाव प्रचार की रणनीति के सवाल पर उन्होंने बताया, "जैसे चुनाव लड़ते हैं, हम लड़ेंगे. हमारे उन्नाव विधानसभा के लोग हमें वोट करेंगे.


feature-top