जनरल रावत का हेलिकॉप्टर कैसे हुआ था क्रैश? एयरफोर्स ने जारी किया बयान

feature-top

भारतीय वायुसेना ने बताया है कि जनरल बिपिन रावत की मौत जिस हेलिकॉप्टर हादसे में हुई थी, उसमें कोई 'साज़िश या लापरवाही नहीं थी.'

देश के पहले चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टॉफ़ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की बीते महीने 8 दिसंबर को एक हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी. इस हादसे में कई अधिकारियों की भी मौत हुई थी. हेलिकॉप्टर में जनरल रावत की पत्नी भी सवार थीं और उनकी भी हादसे में जान चली गई थी.

वायुसेना ने बताया है, "(जांच में) ये पाया गया है कि क्रैश किसी यांत्रिक विफलता, साज़िश या लापरवाही की वजह से नहीं हुआ था. "

भारतीय वायुसेना की तरफ से कहा गया है कि ट्राई-सर्विसेज कोर्ट ऑफ़ इन्क्वायरी ने अपनी प्रारंभिक जाँच में फ्लाइटर डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर का विश्लेषण किया है.


feature-top