ब्रिटेन: प्रधानमंत्री कार्यालय ने लॉकडाउन के दौरान पार्टी करने पर क्वीन से माफी मांगी

feature-top

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बकिंघम पैलेस से लॉकडाउन के दौरान पार्टी करने के लिए माफी मांगी है. प्रधानमंत्री के सरकारी आवास '10, स्ट्रीट' के कर्मचारियों पर दो पार्टियाँ आयोजित करने का मामला सामने आया था.

आरोप है कि ये पार्टियां ड्यूक ऑफ़ एडिनबर्ग के अंतिम संस्कार की पूर्व संध्या पर आयोजित की गई थीं. लंदन से छपने वाले 'द टेलीग्राफ़' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस आयोजन में करीब 30 लोग शामिल हुए थे. 17 अप्रैल तड़के तक शराब परोसी गई और डांस किए गए.

ये पार्टियां ऐसे समय आयोजित हुईं हैं जब दुनिया भर में कोरोना महामारी का प्रकोप फैला हुआ है और ब्रिटेन में कई तरह के प्रतिबंध लागू हैं. इन दोनों ही पार्टियों में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन शामिल नहीं हुए थे.

'10, डाउनिंग स्ट्रीट' ने शराब परोसे जाने और डांस से जुड़े आरोपों पर इससे पहले कहा था कि एक कर्मचारी के 'विदाई भाषण' का आयोजन हुआ था.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने हाल ही में अपने सरकारी आवास '10, डाउनिंग स्ट्रीट' में हुई शराब पार्टी को लेकर माफ़ी मांगी थी. ये पार्टी मई, 2020 को कोरोना महामारी के बीच आयोजित हुई थी.


feature-top