आर्मी डे पर पीएम ने जवानों की बहादुरी को किया सलाम ,गृह मंत्री ने भी दी बधाई

feature-top

पीएम मोदी ने भी सभी भारतीय जवानों को बधाई देते हुए ट्वीट किया । पीएम ने लिखा कि , हमारे वीर जवानों , पूर्व सैनिकों और उनके परिवारजनों को सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | भारतीय सेना अपनी बहादुरी और कुशलता के लिए जानी जाती है । भारत की सुरक्षा में उनके इस बहुमूल्य योगदान को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता । पीएम ने आगे लिखा कि , सेना के जवान कठिन परिस्थितियों में भी नहीं डिगते और नागरिकों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं । चाहे वो प्राकृतिक आपदा हो या कोई मानवीय संकट | भारत उनके इस योगदान पर हमेशा गर्व करता है ।

आर्मी डे पर गृह मंत्री ने भी दी बधाई 

गृह मंत्री अमित शाह ने भी आर्मी डे पर सेना के जवानों को बधाई दी और सैनिकों के साहस को सलाम किया । अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि , भारतीय सेना के बहादुर जवानों , पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों को थल सेना दिवस की शुभकामनाएं । मातृभूमि की रक्षा में सदैव तत्पर वीर सैनिकों के अदम्य साहस , शौर्य व सर्वोच्च बलिदान को नमन करता हूँ । देश के प्रति आपकी निःस्वार्थ सेवा , समर्पण व प्रतिबद्धता हर भारतीय हेतु प्रेरणास्रोत है ।


feature-top
feature-top