किसान यूनियन ने उप्र चुनाव में समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवारों को समर्थन देने की घोषणा की

feature-top

किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राकेश टिकैत के बड़े भाई नरेश टिकैत ने सिसौली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस गठबंधन के प्रत्याशियों को राज्य के लोग समर्थन देंगे। जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी और सपा गठबंधन ने शनिवार को सात प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की थी.

वहीं प्रयागराज पहुंचे राकेश टिकैत ने समर्थन को लेकर तो पत्ते नहीं खोले लेकिन उन्होंने बीजेपी को हराने की बात कही। उन्होंने कहा कि 13 महीने तक आंदोलन करने के बाद किसान अब खुद भी समझदार हो गए हैं। किसान नेता ने कहा कि वह खुद नहीं लड़ेंगे चुनाव, ना ही किसी सियासी पार्टी का मंच शेयर करेंगे।

उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि सीएम योगी को लोगों को जीताना चाहिए, ताकि चुनाव के बाद विपक्ष का मजबूत रहना जरूरी होगा।

राकेश टिकैत ने कहा, किसान अपने भविष्य के बारे में खुद फैसला ले सकने की स्थिति में है। किसानों को अब जाति और धर्म के नाम पर बरगलाया नहीं जा सकेगा। एमएसपी समेत तमाम मुद्दों पर किसान अब अपनी मांगे पूरी करवा कर ही रहेंगे। उन्होंने बताया किसान यूनियन 31 जनवरी को पूरे देश में प्रदर्शन करेगी।


feature-top