कश्मीर प्रेस क्लब के कैंपस को सरकार ने अपने नियंत्रण में लिया

feature-top

जम्मू और कश्मीर के प्रशासन ने सोमवार को कश्मीर प्रेस क्लब के कैंपस को अपने अधिकार क्षेत्र में ले लिया. पिछले हफ़्ते जम्मू और कश्मीर के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन में गुटबाज़ी की ख़बरें आई थीं.

सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "पत्रकारों के अलग-अलग गुटों के बीच अनबन और अप्रिय घटनाओं को देखते हुए ये फ़ैसला लिया गया है कि कश्मीर प्रेस क्लब को श्रीनगर में आवंटित किए गए पोलो व्यू कैंपस की ज़मीन और उसमें स्थित इमारत का नियंत्रण संपत्ति विभाग को वापस दिया जा रहा है."

चूंकि प्रेस क्लब की इमारत सरकार ने अपने नियंत्रण में वापस ले ली है, इस संस्था के 300 से अधिक सदस्यों में परेशानी का माहौल है. कई पत्रकारों ने सरकार की मंशा पर सवाल भी उठाए हैं.

जम्मू और कश्मीर प्रशासन के फ़ैसले के बाद एक पत्रकार ने नाम न ज़ाहिर करने की शर्त पर बताया, "स्वतंत्र पत्रकारों के लिए ये इकलौती जगह थी, जहां हमें पनाह मिलती थी."


feature-top