जसप्रीत बुमराह ख़ुद को टेस्ट टीम का कप्तान बनाने के सवाल पर बोले

feature-top

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि अगर उन्हें मौक़ा मिलता है तो वो भारतीय टीम की कप्तानी संभालने को तैयार हैं.

 बुमराह ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान कहा, “अगर मौक़ा मिलता है तो यह सम्मान की बात होगी. मुझे नहीं लगता है कि कोई खिलाड़ी इसको लेकर न कहेगा.”

दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ बुधवार से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज़ के लिए तेज़ गेंदबाज़ बुमराह को उप-कप्तान बनाया गया है.

वहीं केएल राहुल इस सीरीज़ के दौरान कप्तान रहेंगे क्योंकि रोहित शर्मा हेमस्ट्रिंग इंजरी के कारण अब तक ठीक नहीं हुए हैं.

दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में हार के बाद विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी है जिसके बाद अनुमान लगाए जा रहे हैं कि उनकी जगह टेस्ट टीम की कमान किसके हाथों में होगी.

एक ओर केएल राहुल और रोहित शर्मा इस दौड़ में सबसे आगे हैं वहीं पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने विकेटकीपर ऋषभ पंत को कप्तान बनाने का सुझाव दिया है.


feature-top