पाकिस्तान ने कहा- भारत के गेंहूँ को अफ़ग़ानिस्तान पहुंचाने को तैयार, अब भारत का इंतज़ार

feature-top

पाकिस्तान ने कहा है कि भारत से अफ़ग़ानिस्तान की मदद के लिए भेजे जाने वाले गेहूं की ढुलाई के इंतज़ामों का ब्यौरा उसने भारत को दे दिया है.

पाकिस्तान के अनुसार, अब वह पहली खेप से जुड़े ब्यौरों के बारे में भारत के जवाब का इंतज़ार कर रहा है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता असीम इफ़्तिख़ार अहमद के हवाले से यह जानकारी दी है.

असीम इफ़्तिख़ार अहमद शुक्रवार को साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत को अफ़ग़ानिस्तान गेहूं भेजने की इजाज़त मानवीय और असाधारण वजहों के चलते दी है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, "हमने भारत को पाकिस्तान द्वारा किए गए इंतज़ामों से अवगत करा दिया . हम 3 हफ़्तों से गेहूं की पहली खेप भेजने की तारीख़ और उससे जुड़े अन्य ब्यौरों का इंतज़ार कर रहे हैं."


feature-top