कई हफ़्तों के बाद आख़िर थमा विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का दौर

feature-top

देश के विदेशी मुद्रा भंडार में हो रही गिरावट पिछले हफ़्ते थम गई और यह 2.3 अरब डॉलर बढ़कर क़रीब 635 डॉलर तक पहुंच गया.

भारतीय रिज़र्व बैंक की ओर से शुक्रवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, 14 जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ने की वजह विदेशी मुद्रा और सोने के भंडार का बढ़ना रही है.

केवल विदेशी मुद्रा संपदा में इस दौरान 1.3 अरब डॉलर की बढ़त हुई और यह 570.74 अरब डॉलर तक जा पहुंचा है. वहीं सोने का भंडार 73 करोड़ डॉलर बढ़कर 39.77 अरब डॉलर का हो गया है.

इससे पहले सात जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में क़रीब 88 करोड़ डॉलर की कमी आई थी.

विदेशी मुद्रा भंडार, विदेशों से होने वाले सामानों की खरीद बिक्री में काम आता है. आम तौर पर इसके लगातार मज़बूत होते रहने को अर्थव्यवस्था की मज़बूती से जोड़कर देखा जाता है.


feature-top