योगी के दबाव में क्या अखिलेश को लड़ना पड़ रहा है करहल से चुनाव?

feature-top

उत्तर प्रदेश का करहल विधानसभा क्षेत्र काफ़ी लम्बे समय से समाजवादी सीट रही है. समाजवादी पार्टी के बाबू राम यादव और सोबरन सिंह यादव यहाँ से विधायक रह चुके हैं.

सिर्फ़ 2002 से लेकर 2007 तक ये सीट भाजपा के पास रही है लेकिन सोबरन सिंह यादव ने ही इसे भाजपा के लिए जीता था और बाद में वो समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. तब से लगातार वो यहां के विधायक बने हुए हैं.

करहल का चुनाव 20 फ़रवरी को तीसरे चरण में होने जा रहा है. अखिलेश यादव के करहल से लड़ने की समाजवादी पार्टी ने कोई आधिकारिक घोषणा या प्रेस रिलीज़ या ट्वीट नहीं जारी की है.

लेकिन पार्टी के पुराने नेता और अखिलेश यादव के क़रीबी राजेंद्र चौधरी ने इस ख़बर की पुष्टि की है.

जब मीडीया ने राजेंद्र चौधरी से पुछा कि क्या अब यह पक्की बात है और आगे जाकर सीट बदलने का कोई विचार तो नहीं है तो उन्होंने कहा, "कोई आज़मगढ़ या दूसरी जगह से लड़ने की अब बात नहीं है. करहल से ही लड़ेंगे."


feature-top