रूस से तनाव के बीच यूक्रेन को मिली अमेरिका से 90 टन वाली 'घातक सहायता

feature-top

सीमा पर रूसी भारी संख्या में रूसी सैनिकों की तैनाती के बीच यू्क्रेन को अमेरिका ने 90 टन की 'घातक सहायता' भेजी है.

हाल ही में अमेरिका की ओर से यूक्रेन को सैन्य मदद की मंज़ूरी मिलने के बाद यह पहली खेप है जो कीव पहुंची है और इसमें सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए हथियार भी शामिल हैं

अमेरिका की ओर से कीव को यह सैन्य मदद ऐसे समय मिली है, जब उसके विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इसी हफ्ते यूक्रेन का दौरा किया है.

इस दौरान ब्लिंकन ने रूस को चेतावनी दी है कि यदि यू्क्रेन पर हमला करता है तो उसे ठोस जवाब मिलेगा. मॉस्को ने यूक्रेन पर हमले की किसी भी योजना से इनकार किया है.


feature-top