गणतंत्र दिवस परेड के लिए 12 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के साथ 9 मंत्रालयों की झांकी को मंज़ूरी

feature-top

पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु की झांकियों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप के बीच गणतंत्र दिवस के लिए कुल 21 झांकियों को हरी झंडी मिल गई है. इनमें से 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की हैं तो वहीं बाकी 9 मंत्रालयों की.

 रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी नम्पीबोउ मरीनमई ने इसकी जानकारी दी. नम्पीबोउ ने बताया कि इस साल राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश, गोवा, मेघालय, जम्मू-कश्मीर आदि की झांकियां दिखेंगी.

मेघालय की झांकी में इसके 50 सालों के इतिहास की झलक दिखेगी. साथ ही इसमें बांस और बेंत के बने हैंडिक्राफ्ट्स भी दिखाए जाएंगे. वहीं, गुजरात की झांकी में राज्य के जनजातीय क्रांतिकारियों की झलक होगी.


feature-top