डब्लूएचओ ने कहा- ओमिक्रॉन के बाद कोरोना ख़त्म हो जाएगा, ये मानना ख़तरनाक

feature-top
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि ऐसा सोचना ख़तरनाक है कि ओमिक्रॉन कोरोना का आख़िरी वेरिएंट होगा और हम इस महामारी के ख़त्म होने के आख़िरी चरण में हैं. डब्लूएचओ के प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस एडहनॉम गिब्रयेसॉस ने कहा कि इसके लिए अलग-अलग परिदृश्य हैं कि कोविड 19 की महामारी कैसे ख़त्म हो सकती है और कैसे इसका तेज़ प्रसार ख़त्म हो सकता है.
feature-top
feature-top