बिलासपुर में कोरोना के 24 घंटे में 156 नए मरीज मिले

feature-top

बिलासपुर में कोरोना संक्रमण एक बार फिर बुधवार को थोड़ी राहत मिली है। 24 घंटे में 156 नए मरीज मिले हैं, लेकिन मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है। फिर कोरोना ने फिर दो मरीजों की जान ले ली। जनवरी के 26 दिन में अब तक 40 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इधर, अपोलो अस्पताल, CIMS के साथ ही प्रथम अस्पताल, मिशन अस्पताल में संक्रमण कम नहीं हो रहा है।

मंगला के दिनदयाल कालोनी निवासी 74 साल की भगवती प्रसाद की 24 जनवरी को तबीयत बिगड़ने पर मगरपारा स्थित KIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 26 जनवरी की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कुदुदंड के रहने वाले 79 वर्षीय सीजी गोंदले 21 जनवरी से अपोलो अस्पताल में भर्ती थे। 26 जनवरी की सुबह उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इनमें दोनों कोरोना मरीजों को वैक्सीन नहीं लगी थी।


feature-top