बीजेपी सबसे धनवान पार्टी, बीएसपी दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर: एडीआर की रिपोर्ट

feature-top

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए राजनीतिक दलों की संपत्ति और देनदारियों का विश्लेषण जारी किया है.

2019-20 के दौरान सात राष्ट्रीय दलों ने 6988.57 करोड़ रुपए और 44 क्षेत्रीय दलों ने 2129.38 करोड़ की कुल संपत्ति घोषित की है.

राष्ट्रीय दलों में सबसे अधिक 4487.78 करोड़ रुपए की संपत्ति बीजेपी ने घोषित की है. इसके बाद बीएसपी ने 698.33 करोड़ रुपए और कांग्रेस ने 588.16 करोड़ की संपत्ति घोषित की है.

44 क्षेत्रीय दलों में सबसे अधिक संपत्ति समाजवादी पार्टी ने घोषित की है. पार्टी के पास 563.47 करोड़ रुपए की संपत्ति है.

इसके बाद टीआरएस ने 301.47 करोड़ रुपए और एआईडीएमके ने 267.61 करोड़ की संपत्ति घोषित की है.


feature-top