आज बीटिंग रिट्रीट पर होगा ड्रोन शो, पहली बार विजय चौक पर दिखेंगे एक हजार स्वदेशी ड्रोन

feature-top

दिल्ली के विजय चौक पर आज बीटिंग रिट्रीट होगी। इस बार की खास बात यहां पहली बार होने वाला ड्रोन शो है। इसमें देश में बने एक हजार ड्रोन हिस्सा लेंगे. शुक्रवार को रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी. मंत्रालय के मुताबिक आजादी के 75 साल पूरे होने पर इस शो को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तौर पर मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस शो के गवाह बनेंगे. इसी के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हो जाएगा।

10 मिनट का यह ड्रोन शो स्टार्टअप 'बोटलैब डायनेमिक्स' की ओर से किया जाएगा। समारोह की शुरुआत बिगुल पर फैनफेयर गीत के साथ होगी. इसके बाद मास बैंड वीर सैनिक गीत और पाइप्स एंड ड्रम्स बैंड 6 धुन बजाएंगे. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के बैंड तीन धुन बजाएंगे। इसके बाद एयरफोर्स का बैंड 4 धुन प्ले करेगा. इसमें फ्लाइट लेफ्टिनेंट एल एस रूपाचंद्रन की तरफ से खास लड़ाकू धुन भी शामिल होगी. समारोह में 44 ब्यूगलर्स (बिगुल बजाने वाले), 16 ट्रंपेट प्लेयर्स और 75 ड्रमर्स शामिल होंगे.


feature-top