विदेशों से आ रहे यात्रियों से ख़तरा

feature-top
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत के बीच वापस रायपुर लौटे तीन यात्रियों की निगरानी बढ़ा दी गई है. तीनों यात्री जिस फ्लाइट में सफर कर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे थे, उसमें कुछ यात्री ओमिक्रॉन पॉजिटिव निकले हैं.दो यात्री यूएस तथा एक यूके से वापस लौटा था. प्रदेश के 21 सौ लोग अब तक वापस लौटे हैं. ओमिक्रॉन की दहशत अब धीरे-धीरे कम होती जा रही है. प्रदेश में इस दहशत के बाद 27 दिसंबर से अब तक करीब 2100 लोगों की विभिन्न देशों से वापसी हुई है. इनमें सबसे ज्यादा यात्री रायपुर जिले से संबंधित हैं और उनकी संख्या छह सौ के करीब हो चुकी है. जानकारी के अनुसार विगत 14,15,16 दिसंबर को रायपुर के कचना,डीडी नगर तथा सिविल लाइन में रहने वाले तीन लोगों की वापसी हुई थी. नियम के मुताबिक उन्हें क्वारेंटाइन रखा गया है. इसी बीच सूचना मिली कि तीनों यात्री जिस फ्लाइट से वापस भारत आए थे, उसमें सफर करने वाले कुछ यात्री ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिले है.
feature-top