अमेरिका और चीन के बीच इस एफ़-35 लड़ाकू विमान को लेकर क्यों हो रही है ज़ोर-आज़माइश

feature-top

     अमेरिकी नौसेना अपने एक दुर्घटनाग्रस्त लड़ाकू विमान की तलाश में युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. उसकी कोशिश है कि चीनी सेना के पहुंचने के पहले वो घटनास्थल तक पहुंच जाए.

        इससे पहले, सोमवार को अमेरिकी जहाज यूएसएस कार्ल विंसन से उड़ान भरते वक़्त 10 करोड़ डॉलर की लागत वाला अमेरिका का एक एफ़-35सी लड़ाकू विमान दक्षिण सागर में गिर गया.

       अमेरिकी नौसेना ने इसे एक "दुर्घटना" बताया है. डेक से टकराने के चलते हुई इस दुर्घटना में सात नाविकों को चोट लगी.

       यह अमेरिकी नौसेना का सबसे नया विमान है और इसमें काफ़ी गोपनीय उपकरण लगे हुए हैं. समुद्र में जिस जगह पर ये दुर्घटना जहां हुई, वो स्थान किसी ख़ास देश की सीमा में नहीं आता.


feature-top