यूक्रेन को रूस से जंग के लिए जर्मनी हथियार क्यों नहीं देना चाहता?

feature-top

जर्मनी के यूक्रेन को हथियार देने से इनकार करने पर दूसरे सहयोगी देशों ने हैरानी और गुस्सा जताया है.

लेकिन, यूरोप के इस शक्तिशाली देश का हथियार देने से इनकार करना ऐतिहासिक है और इसके कारणों को समझना भी ज़रूरी है.

राजधानी बर्लिन के पूर्व में एक बड़ा घास का मैदान है जहां की मिट्टी में भयानक कहानियां दफ़न हैं.

इस मैदान में जब किसान हल चलाते हैं तो उन्हें इंसानी हड्डियां, हथियार और द्वितीय विश्व युद्ध के निशान मिलते हैं.

वो 1945 का समय था. पूर्व जर्मन तानाशाह हिटलर बर्लिन में बंकर के अंदर छिपे थे. उनके सैनिक पीछे हट रहे थे. सोवियत संघ की सेना पूर्व में मैदानी इलाक़े से आगे बढ़ रही थी लेकिन, सीलो हाइट्स नाम के पहाड़ पर नाज़ी सेना उन्हें रोकने के लिए खड़ी थी.


feature-top