मध्य प्रदेश: बड़ी संख्या में गायों की मौत के बाद गौशाला पर केस दर्ज़

feature-top

भोपाल के पास ही बरासिया नाम के क़स्बे में एक गौशाला के अंदर रविवार को बड़ी संख्या में गायों की मौत हो गई. इसके बाद ज़िला अधिकारियों ने गौशाला प्रबंधन के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज़ की है.

भोपाल ज़िला अधिकारी अविनाश लावनिया के निर्देश पर बरासिया के सब-डिविज़नल मैजिस्ट्रेट (एसडीएम) के पास राजधानी भोपाल से क़रीब 45 किलोमीटर दूर स्थित गौशाला के ख़िलाफ केस दर्ज़ किया गया है.

अविनाश लावनिया ने रविवार को ही इस गौशाला का दौरा किया था. लावनिया ने एक बयान में कहा कि गौशाला के मौजूदा प्रबंधन को हटा दिया गया है और जनपद पंचायत के चीफ़ एग्ज़ीक्यूटिव ऑफ़िसर (सीईओ) को रिसीवर नियुक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि फ़िलहाल गायों की मौत का कारण पता लगाने के लिए ऑटोप्सी का आदेश दिया गया है.

लावनिया ने बरासिया के एसडीएम को गौशाला के निदेशक पर भी गायों के शव एक जगह इकट्ठा करने और दिशानिर्देशों के अनुरूप उनका अंतिम संस्कार न किए जाने को लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.


feature-top