जनता का दर्द नहीं खजाना दिखता है, टैक्स कलेक्शन उपलब्धि लगती है-राहुल गांधी

feature-top

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को आर्थिक सर्वे-2022 संसद के पटल पर रखा. इस सर्वे में देश की अर्थव्यवस्था का पूरा लेखा-जोखा रहता है.

अब आर्थिक सर्वे के पेश होने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट करके टैक्स कलेक्शन पर निशाना साधा है.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का कहना है कि मोदी सरकार टैक्स की कमाई को एक उपलब्धि के तौर पर पेश करती है और सरकार को जनता का दर्द नहीं दिखता है.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ''देश की जनता टैक्स वसूली के बोझ से परेशान है जबकि मोदी सरकार के लिए ये टैक्स की कमाई एक बड़ी उपलब्धि है. नज़रिए का अंतर है- उन्हें जनता का दर्द नहीं सिर्फ़ अपना ख़ज़ाना दिखता है.''

 


feature-top
feature-top