तरुण तेजपाल मामले में सुप्रीम कोर्ट के एक और जज ने ख़ुद को सुनवाई से किया अलग

feature-top

सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस यूयू ललित ने तरुण तेजपाल मामले से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई से ख़ुद को अलग कर लिया है.

इस याचिका में बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश को तहलका पत्रिका के पूर्व एडिटर इन चीफ तरुण तेजपाल ने चुनौती है

बॉम्बे हाईकोर्ट ने यौन उत्पीड़न मामले में इन-कैमरा सुनवाई के आवेदन को ख़ारिज़ कर दिया था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में तरुण तेजपाल ने याचिका दायर की थी.

जस्टिस यूयू ललित की अध्यक्षता वाली पीठ में आज सुनवाई के लिए मामला सूचीबद्ध था. जस्टिस पीएस नरसिम्हा ने कहा, "जस्टिस ललित इस मामले की सुनवाई करने वाले नहीं हैं.''

इस पीठ में जस्टिस एस रवींद्र भट्ट भी शामिल थे. इससे पहले जस्टिस एल नागेश्वर राव भी ख़ुद को इस मामले की सुनवाई से अलग कर चुके हैं, उनका कहना था कि वो इस मामले में गोवा के एडवोकेट के तौर पर 2015 में पेश हुए थे.


feature-top