पीएलआई स्कीम के जरिये 60 लाख नौकरियां देने के दावे में कितना दम

feature-top

कोविड-19 की वजह से भारत की अर्थव्यवस्था को लगे झटके ने बेरोज़गारी में भारी इज़ाफ़ा किया है. संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों में लोगों को नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है. लिहाजा मोदी सरकार के लिए ज़्यादा से ज़्यादा रोज़गार पैदा कर खपत को बढ़ावा और अर्थव्यवस्था को रफ़्तार देने का काम बड़ा चैलेंज बन गया है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपने बजट भाषण में रोज़गार को लेकर अपनी सरकार का रुख साफ़ कर दिया.

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से चल रही पीएलआई स्कीम अगले 5 साल में 60 लाख नए रोज़गार पैदा कर सकती है.

उन्होंने कहा, "आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को पाने के लिए शुरू की गई पीएलआई स्कीम को काफी समर्थन मिला है इससे अगले पांच साल में 60 लाख नई नौकरियां पैदा होंगी और 30 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त उत्पादन होगा."


feature-top