झारखंड : धनबाद के पास कोयला खान हादसे में 4 महिलाओं समेत 5 की मौत

feature-top

देश की कोल राजधानी कहे जाने वाले धनबाद क्षेत्र के निरसा में एक ओपन कास्ट माइंस के धँस जाने से कम-से कम पाँच लोगों की मौत हो गई. इनमें चार महिलाएँ हैं.

धनबाद के उपायुक्त (डीसी) संदीप कुमार ने मिडीया से बातचीत में इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा,''ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) के मुगमा कोलियरी क्षेत्र में स्थित ओपन कास्ट माइंस के ऊपरी भाग के गिरने के कारण कुछ लोग खान में हीं फँस गए. इसकी सूचना मिलने के बाद प्रशासन और ईसीएल ने संयुक्त रुप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. इस दौरान चार महिलाओं और एक पुरुष के शव बरामद किए गए हैं. ये लोग पास के गावों के थे. ईसीएल के मुताबिक़ वे खनन से जुड़े मजदूर नहीं थे.''

डीसी ने बताया कि सारे शव एक ही खादान से निकाले गए हैं. यह खान निरसा थाने के मुगमा कोलियरी क्षेत्र में स्थित है. इस पूरे मामले की जाँच करायी जा रही है


feature-top