तिब्बत के छात्रों ने बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

feature-top

बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक के खिलाफ स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ तिब्बत के छात्र भी विरोध में अब खुलकर सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को इन छात्रों ने बीजिंग ओलंपिक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। एसएफटी के छात्र तेनजिन पासांग ने कहा, "मैं न केवल तिब्बत में बल्कि चीन के कब्जे वाले सभी देशों में सभी राजनीतिक बंदियों का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। हम बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022 के उद्घाटन का विरोध कर रहे हैं।"

बता दें कि 4 फरवरी से चीन की राजधानी बीजिंग में शुरू होने जा रहे विंटर ओलंपिक गेम्स का भारत ने बायकॉट करने का फैसला किया है। यह निर्णय भारत सरकार द्वारा सैन्य झड़प में जख्मी जवान को चीन की ओर से विंटर ओलंपिक मशाल थमाए जाने के बाद लिया गया है।


feature-top