मायावती पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कितनी मज़बूत

feature-top

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मायावती अब कितनी मज़बूत हैं? ये एक ऐसा सवाल है जो इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की कथित निष्क्रियता और पिछले चुनाव में पार्टी के कमज़ोर प्रदर्शन से उपजता है.

साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने मात्र 19 सीटें हासिल की थीं. और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बसपा का प्रदर्शन 2007 के मुकाबले काफ़ी ख़राब रहा.

दिलचस्प बात ये है कि ये उत्तर प्रदेश का वही इलाका है जहां ज़्यादातर सीटों पर दलित और मुसलमान मतदाता निर्णायक स्थिति में हैं.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बिजनौर सीट ने जहां मायावती को साल 1989 में पहली बार संसद पहुंचाया था. वहीं , सहारनपुर की हरौड़ा सीट ने 1996 में मायावती को मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाया था


feature-top