ब्रिटेन: प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की टीम में इस्तीफ़ों की झड़ी

feature-top

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की टीम में इस्तीफ़ों की झड़ी लग गई है. हालिया इस्तीफ़ा उनकी नीति सलाहकार एलीना नारोज़ास्की ने दिया है. इससे पहले प्रधानमंत्री आवास के चार वरिष्ठ कर्मचारी इस्तीफ़ा दे चुके हैं.

इस्तीफ़ों के बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी टीम से कहा "बदलाव अच्छा है."

पीएम जॉनसन अपना पद संभालने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री आवास पर हुई पार्टी में शामिल होने को लेकर कंज़र्वेटिव पार्टी के सांसद इस पर विचार कर रहे हैं कि उन्हें पीएम पद से हटाया जाए या नहीं.

प्रधानमंत्री आवास के एक प्रवक्ता ने मिडिया को बताया पीएम जॉनसन ने अपनी टीम के साथ एक बैठक के दौरान स्वीकार किया कि ये समय चुनौतियों से भरा है. हालाँकि, उन्होंने ये भी कहा कि "बदलाव अच्छा है".

इस्तीफ़ा देने वालों में से पीएम के तीन सहायक लॉकडाउन पार्टी विवाद में घिरे थे. इनमें सीनियर सिविल सर्वेंट मार्टिन रेनॉल्ड्स भी शामिल थे, जिन्होंने लोगों को "अपनी शराब ख़ुद लाएं" पार्टी का न्योता दिया था.


feature-top