इमरान ख़ान ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बीजिंग में की मुलाक़ात

feature-top

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाक़ात की. दोनों नेताओं की यह बैठक बीजिंग के ग्रेट हॉल ऑफ़ पीपल में संपन्न हुई.

 इमरान ख़ान ने चीन को पाकिस्तान का अहम सहयोगी क़रार देने के साथ उसे अपना जबरदस्त समर्थक और 'आयरन ब्रदर' भी बताया.

इस बैठक में दोनों देशों के बीच के संबंधों की समीक्षा की गई और क्षेत्रीय और वैश्विक मसलों पर भी चर्चा की गई. कोरोना के चलते इमरान ख़ान और शी जिनपिंग क़रीब सवा दो साल बाद एक दूसरे से मिल पाए हैं.

इमरान ख़ान ने 24वें विंटर ओलंपिक के सफल आयोजन के लिए चीन को बधाई देते हुए चीन के नए चंद्र वर्ष के लिए शुभकामनांए दी हैं.


feature-top