- Home
- टॉप न्यूज़
- राजनांदगांव
- संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में नई शिक्षा नीति पर शिक्षाविद
संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में नई शिक्षा नीति पर शिक्षाविद
09 Feb 2022
, by: Imran Khan
इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में कल मंगलवार को नई शिक्षा नीति पर आधारित एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में इंदौर स्थित देवी अहिल्या बाई विश्ववद्यालय के प्रोफेसर और जाने-माने शिक्षाविद डॉ. अशोक सचदेवा ने नई शिक्षा नीति पर विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की कुलपति पद्मश्री ममता चंद्राकर, कुलसचिव प्रोफेसर आईडी तिवारी समेत विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक, अधिकारी, संगतकार, कर्मचारी, अतिथि शिक्षक और शोधार्थियों ने हिस्सा लिया.व्याख्यान के बाद प्रश्नोत्तरी सत्र में प्रोफेसर डॉ. सचदेवा ने व्याख्यान में उपस्थित प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया. कुलसचिव प्रोफेसर तिवारी ने आभार प्रकट किया. कार्यक्रम का सञ्चालन ICCR के प्रभारी तथा इंटरनेशनल स्टूडेंट एडवाइजर डॉ. लिकेश्वर वर्मा ने किया.
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS