नवा रायपुर किसान आंदोलन का37वा दिन, अब गांव-गांव, घर-घर जागरुकता अभियान शुरू

feature-top
नई राजधानी प्रभावित किसान समिति का आंदोलन 37वें दिन भी जारी रहा। आंदोलन को और तेज करने के लिए समिति ने अब गांव-गांव, घर-घर चलो अभियान शुरू कर दिया है। समिति प्रमुख, गांवों के सरपंच एवं महिला समूह द्वारा घर घर जाबो जन जागरण चलाते हुए गांव-गांव चलो अभियान के तहत पलौद की बस्ती में पहुंच कर लोगों से मुलाकात कर हक अधिकार प्राप्ति तक किसान आन्दोलन में बढ़ चढक़र भाग लेने अपील कर रहे हैं। समिति के अध्यक्ष रुपन चंद्राकर ने बताया कि किसान मंच संचालन के माध्यम से किसान आंदोलन उद्देश्य, लक्ष्य एवं हक अधिकार को प्राप्त करने विगत 36 दिनों से लगातार दिन रात की तर्ज पर आंदोलन जारी है। किसान आंदोलन के समिति के पदाधिकरियों से 3 फरवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुलाकात कर मांगों को ध्यान से सुना। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश करते हुए जो काम तत्काल हो सकता है उसे तुरंत करने को कहा था। फिर भी आज तक मांगों को लेकर कोई पहल नहीं की गई है। इसलिए किसान आंदोलन जारी रहेगा।
feature-top