तीन साल में 15 हजार से अधिक आवारा कुत्तों की नसबंदी

feature-top
रायपुर शहर में लगातार कुत्तों के काटने की मिल रही शिकायत पर नगर निगम की डाग केचर टीम रोज 15 से 20 आवारा कुत्तों की धरपकड़ कर बैरनबाजार में संचालित छत्‍तीसगढ़ के इकलौते एनीमल बर्थ कंट्रोल सेंटर (नसबंदी केंद्र) में लाकर नसबंदी कर रही है। पिछले तीन साल में 15 हजार से अधिक आवारा कुत्तों की नसबंदी की जा चुकी है। इससे कुत्तों की जनसंख्या दर में कमी आई है। निगम के अफसरों ने बताया कि नसबंदी केंद्र में दो पशु चिकित्सकों, डाग केचर की छह सदस्यीय टीम सेवा दे रही है।
feature-top