रूस हमला करता है तो यूक्रेन से अपने नागरिकों को बाहर नहीं निकाल सकेगा ब्रिटेन- मंत्री

feature-top

ब्रिटेन के आर्म्ड फोर्सेज मिनिस्टर जेम्स हिपी का कहना है कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो ब्रिटेन के नागरिकों को यूक्रेन से बाहर नहीं निकाला जा सकेगा.

मिडीया से बातचीत में उन्होंने बताया कि रॉयल एयर फ़ोर्स उस वक्त अंदर घुसने की स्थिति में नहीं होगी. हिपी का कहा है कि यूक्रेन में रह रहे ब्रिटिश नागरिकों को अभी ही देश छोड़ देना चाहिए.

मिनिस्टर का कहना है कि यूक्रेन को छोड़ देने की सलाह इसलिए दी गई थी क्योंकि रूस ऐसी स्थिति में था कि वो बिना किसी नोटिस के ही यूक्रेन पर हमला कर सकता है.

बता दें कि रूस के क़रीब 1 लाख सैनिक सीमाओं पर तैनात हैं लेकिन रूस बार-बार यूक्रेन पर हमले की किसी भी तरह की योजना से इनकार करता आया है.

ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने शुक्रवार को यूक्रेन में रह रहे ब्रिटिश नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की थी.

ऐसा कहा गया था कि यूक्रेन में रह रहे ब्रिटिश नागरिक 48 घंटों के भीतर देश छोड़ दें. कई दूसरे देशों ने भी इसी तरह की एडवाइज़री जारी की है.


feature-top