" मैने भी बोहोत बार ऐसे ही मार खाई है ..आईपीएस आरिफ शेख

feature-top
बचपन में पढ़ाई के दौरान लोगों ने टीचर से छड़ी और स्केल से मार खाई होगी । स्कूल के दिनों को याद करते हुए आईपीएस आरिफ शेख ने अपने आधिकारिक ट्वीटर से एक वीडियो शेयर किया है । इस वीडियो में स्कूल टीचर के द्वारा एक छात्रा को स्केल से पिटाई करते हुए दिखाया गया है । वीडियो मध्य प्रदेश के धार जिले के किसी स्कूल का है . वीडियो में महिला शिक्षक एक छात्रा की स्केल से पिटाई कर रही है . सोशल मीडिया में इसकी निंदा की जा रही आदिवासी महिलाओं द्वारा निर्मित इस वीडियो को शेयर करते हुए आरिफ ने स्कूल के दिनों को याद करते हुए लिखा , " मैने भी बोहोत बार ऐसे ही मार खाई है ... आप ने भी खाई होगी ...साथ ही उन्होंने इस पोस्ट पर एक मराठी की कविता भी लिखी है ... छड़ी लागे छमछम , विद्या येई घमघम ...
feature-top