चुनावी मौसम में अनुयायियों के वोटों पर नजर

feature-top
पंजाब चुनाव की घोषणा के बाद से ही संत रविदास की जयंती सुर्खियों में है। पहले उनकी जयंती को देखते हुए पंजाब में विधानसभा चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाया गया। वहीं अब जयंती में भाग लेकर राजनीतिक दल अपनी नैया पार लगाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। पंजाब में संत रविदास को मानने वालों की संख्या लाखों में है। 2011 की जनगणना के मुताबिक पंजाब में 31.9% दलित आबादी है। इसमें से 19.4% दलित सिख हैं और 12.4% हिंदू दलित हैं। वहीं कुल दलित आबादी में से करीब 26.33% मजहबी सिख, 20.7% रविदासी और रामदासी, 10% अधर्मी और 8.6% वाल्मीकी समाज से आते हैं।
feature-top