हिजाब विवाद: HC में याचिका दायर करने वाली 6 मुस्लिम लड़कियां नहीं गईं कॉलेज, 23 लड़कियां भी रहीं अनुपस्थित

feature-top

हिजाब विवाद की वजह से करीब एक हफ्ते से बंद कर्नाटक के कई प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज बुधवार को खुले। इस दौरान बुर्का पहनी कई मुस्लिम छात्रों को कॉलेज के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज के आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे। कई संवेदनशील जगहों पर पुलिसवालों की तैनाती की गई थी। इस दिन भी कई मुस्लिम छात्राएं बुर्का, हिजाब या स्कार्फ हटाने के लिए राजी नहीं हुईं।

उडुप्पी जिले में भी प्री-यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेज खुले। धारा 144 लागू होने की वजह से यहां भी कॉलेज के आसपास पुलिस की तैनाती देखने को मिली। उडुप्पी स्थित सरकारी पीयू कॉलेज की वो 6 छात्राएं जिन्होंने हिजाब पर प्रतिबंध के खिलाफ कर्नाटक हाईकोर्ट का रूख किया था वो सभी 6 छात्राएं कॉलेज नहीं आईं। कॉलेज की प्रिंसिपल रुद्र गौड़ा ने इस बात की जानकारी दी है। हालांकि, अन्य मुस्लिम छात्राओं ने क्लास में प्रवेश करने से पहले अपना हिजाब हटाया और क्लास सुचारू ढंग से चले।


feature-top